पूर्व के विवाद में बड़ा भाई कर रहा था पंचायती, छोटे ने चला दो गोली

बीआर दर्शन। बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा गांव में दो कारोबारियों के बीच पूर्व के विवाद को लेकर हो रही बैठक के दौरान गोलियां चल गई। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मौके से खोखा बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जलहरा निवासी आनंद राय और कृतपुरा निवासी बबलू राय के बीच कोई पुराना विवाद था। इसी विवाद में आनंद राय के भाई अमन राय ने बबलू राय को मंगलवार को फोन पर अभद्र व्यवहार किया और धमकी दी । इस बात की सूचना बबलू राय ने आनंद राय को दी। जिसके बाद आनंद राय और बबलू राय से बातचीत के द्वारा मामले को सलटाने का प्रयास कर रहे थे। देर रात तकरीबन 10:00 बजे दोनों आपस में बात कर ही रहे थे तभी आनंद राय का भाई अमन राय मौके पर पहुंच गया और फायरिंग कर दी। गोली चलने से दहशत का माहौल कायम हो गया और सभी इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही एसपी मनीष कुमार स्वयं मौके पर पहुंच मामले की जांच कर थानाध्यक्ष को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। थानाध्यक्ष राहुल ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटना की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।