पूर्व के विवाद काे लेकर बीच सड़क पर जमकर हुई मारपीट, दाे जख्मी
बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के मेन राेड में बुधवार की देर शाम पूर्व के विवाद काे लेकर दाे पक्षाें में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में जख्मियाें काे इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट काे लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक संजय प्रसाद जायसवाल मेन राेड में अपना किराना का दुकान चलाते है। करीब एक माह पूर्व माेहल्ले के भंटू तुरहा ने उधार में समान की मांग किया था। उधार समान नहीं देनें पर आरोपित ने गाली-गलाैज करते हुए मारने की धमकी देने लगा। बुधवार की रात्रि संजय प्रसाद अपने दुकान से जा रहे थे। उसी दाैरान भंटू तुरहा और उसका भालू तुरहा लाठी-डंडे से दुकानदार के साथ मारपीट करने लगे। आरोपितों ने दुकानदार के सिर पर डंडे से मारकर जख्मी कर दिया। पिता काे पिटते देख शेखर जायसवाल और उनका भाई राैशन जायसवाल पहुंच गए। आराेपिताें ने उन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मियाें काे इलाज के लिए सिण्डिकेट स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी के बयान पर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद आराेपिताें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।