पुलिस लाईन में मनाया गया स्मरण दिवस, शहीद सिपाही काे दी गई श्रद्धांजलि
बीआर दर्शन | बक्सर
कर्तव्य निर्वहन के दाैरान अपने जीवन का सर्वस्व बलिदान देने वाले सिपाहियाें के याद में शनिवार को पुलिस लाइन में पुलिस संस्मरण दिवस के रुप में मनाया गया। बिहार के आठ जवानाें के साथ बक्सर के एक जवान भी ड्यूटी निभाने के दाैरान अपना बलिदान दिया था। शनिवार काे पुलिस लाईन में कार्यक्रम का आयोजन कर शहीद सिपाही काे श्रद्धांजलि दी गई।
शनिवार काे पुलिस लाईन में बिहार के शहीद आठ जवानाें के याद संस्मरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दाैरान शहीदाें काे श्रद्धांजलि देते हुए दाे मिनट का माैन रखा गया। शहीदाें के याद में शस्त्र सलामी दी गई। वहीं बक्सर में पदस्थापित राेहतास के नासरीगंज के सिपाही विक्रांत भारती काे भी श्रद्धांजलि दी गई। सिपाही पिछले वर्ष 5 नवंबर काे ड्यूटी समाप्त कर पुलिस लाईन लाैट रहा था। उसी दाैरान लालगंज के समीप एक बाेलेराे चालक ने टक्कर मार दिया था। जिसका इलाज के क्रम में वाराणसी में माैत हाे गई थी। एसपी मनीष कुमार ने शहीद सिपाही के पत्नी, मां, पिता काे अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। शहीद सिपाही के परिवार काे मिलने वाली सभी सुविधाओं काे विभाग के तरफ में मुहैया कराने की बात कही। उन्हाेंने पुलिस संस्मरण दिवस काे संबाेधित करते हुए बिहार में ड्यूटी के दाैरान शहीद आठ जवानाें के शाैर्य के बारे में बताया। उन्हाेंने कहा कि अपनी ड्यूटी पुरी ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए। माैके पर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार, डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी, मुख्यालय डीएसपी अशफाक अंसारी, सार्जेंट मेजर उमेशचंद्रा के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी और पीटीसी के जवान माैजूद थे।