पुलिस की तत्परता से बच गए लाखो रुपए, राजपुर में एटीएम तोड़ रहे थे अपराधी

बीआर दर्शन | बक्सर
इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा यंत्र और पुलिस की तत्परता से राजपुर में लाखो रुपए लूटने से बच गया। राजपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण बैंक के पास लगे स्टेट बैंक के एटीएम से लाखों रुपए की नगदी चोरी होने से बच गया। पुलिस मौके से चोरी में प्रयुक्त होने वाले समान बरामद किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर ग्रामीण बैंक के समीप स्टेट बैंक का एटीएम है। रात में करीब डेढ़ बजे चोरों का गिरोह एटीएम के सामने प्लास्टिक के तिरपाल से ढककर उसके अंदर बैठकर आराम से गैस कट्टर एवं कई अन्य उपकरणों के सहारे इसे तोड़ने का काम शुरू किया। तब तक मुंबई स्थित हेड ऑफिस में अलर्ट अलार्म बज गया। वहां की टीम ने राजपुर पुलिस को सूचित किया।


सूचना मिलते ही तत्काल एटीएम के पास पुलिस की गाड़ी पहुंची इससे पहले पुलिस की लाल बत्ती देखकर चोरो का गिरोह सभी सामान छोड़कर वहां से भाग निकले। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गैस कट्टर एवं कई अन्य आवश्यक सामान को बरामद किया। इससे एक बड़ी घटना होने से बच गया। घटना का पूरा फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। राजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर बैंक के एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुट गई है।




