पुलिस का अवैध वसूली का वीडियो हुआ वायरल, एसडीपीओ ने लिया संज्ञान
बीआर दर्शन | बक्सर
जिले में टाउन थाना पुलिस द्वारा अवैध वसूली का वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। टाउन थाना की पुलिस गश्ती के नाम पर पशु व्यपार में शामिल वाहनों से पैसे लेती हुई नजर आ रही है। साेशल मीडिया पर वीडियाे वायरल हाेने के बाद सदर एसडीपीओ ने वीडियाे की जांच करते हुए प्रथमदृष्टया सही पाया और पुलिस वाहन में सवार सभी पुलिस कर्मियाें के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा एसपी से की है। हालांकि वायरल वीडियाे के सत्यता की पुष्टी बीआर दर्शन नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे, बक्सर शहर होते हुए दो पिकअप वाहन गाय को लेकर चौसा की तरफ जा जा रहे थे। इन पिकअप वाहनों के पीछे के नंबर प्लेट को छिपा दिया गया था। जैसे ही वाहन मठिया मोड़ के पास पहुंची, टाउन थाना की पुलिस वाहन ने उनका पीछा करते हुए ठोरा पुल पर आकर अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। पुलिस वाहन में एक महिला दारोगा आगे की सीट पर बैठी थीं, और बीच की सीट पर दो सिपाही मौजूद थे। एक पिकअप वाहन पुलिस वाहन के समानांतर पहुंचा और उसमें बैठे व्यक्ति ने पुलिसकर्मी को पैसे दिए, जिसे साफ तौर पर वीडियो में देखा जा सकता है। इस मामले में सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। वीडियो के आधार पर जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।