पुलिया निर्माण के लिए बने गड्ढे में गिरी बाइक, एक की मौत दूसरा जख्मी
बीआर दर्शन | बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा – मोहनिया स्टेट हाईवे पर निर्माणाधीन पुल से लगभग 10 फुट नीचे गड्ढे में बाइक गिरने से ग्रामीण चिकित्सक निर्मल राम की मौत हो गई। वहीं बाइक पर दूसरे युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के शुक्रवलिया गांव निवासी स्वर्गीय रामकृत राम के 33 वर्षीय पुत्र निर्मल राम एवं शिवनाथ राम के पुत्र मुन्ना राम दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर नुआंव में आयोजित जीविका की बैठक में भाग लेने गए थे। बुधवार की शाम वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी लगभग 7:30 बजे अंधेरा होने के बाद जैसे ही यह अपनी बाइक से सोनपा नहर पर बने निर्माणाधीन पुलिया के समीप पहुंचे। अचानक यह पुल के बीचो-बीच बने गड्ढे में बाइक समेत नीचे जा गिरे। गड्ढे में गिरते ही चीखने चिल्लाने की आवाज सुन सड़क से गुजर रहे लोगों ने इन्हें देखकर किसी तरह से बाहर निकाला। ग्रामीणों की मदद से जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंच गया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने ग्रामीण चिकित्सक निर्मल राम को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में घायल मुन्ना राम की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया की मामले की जांच कर रहे हैं। बाइक तेज गति में होने से अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गयी। जिससे हादसा हो गई।