पुराने सदर अस्पताल में पेंशन दिवस पर पुरानी पेंशन नीति काे लेकर हुई चर्चा
बीआर दर्शन | बक्सर
बिहार पेंशनर एसोसिएशन बक्सर जिला की बैठक पुराने सदर अस्पताल परिसर में हुई जिसकी अध्यक्षता परमहंस सिंह एवं संचालन अरुण कुमार ओझा ने किया।
पेंशन दिवस के अवसर पर आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए भक्तों ने साफ-साफ कहा पेंशन कर्मचारियों का मौलिक अधिकार है। जब तक सरकार पुरानी पेंशन लागू नहीं करती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। हम पुरानी पेंशन हासिल करके रहेंगे। जनप्रतिनिधियों को पुरानी पेंशन चाहिए लेकिन आम बेरोजगार को पेंशन नहीं चाहिए। बावजूद इसके आम जनता इस बात को समझने में देर कर रही है। कर्मचारियाें का जीवनसाथी पेंशन हाेता है। पेंशनर साथियों ने एक स्वर से फरवरी माह में सम्मेलन करने की बात का समर्थन किया और भी नए साथियों को संगठन के साथ जोड़ने का भी समर्थन किया। वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन नीति के लिए लगातार संघर्ष जारी रहेगा।
सभा को नित्यानंद, धर्मदेव तिवारी, मदन प्रसाद, बीना देवी राजेंद्र कमल सिंह, गोपाल जी वर्मा, राम सुरेश सिंह, बंगाली ने संबाेधित किया।