पुराना भोजपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, नहीं हुई पहचान
बीआर दर्शन। बक्सर
नया भोजपुर ओपी क्षेत्र में पुराना भोजपुर और नावाडेरा के बीच स्थित पीड़ी के पोखरा के पास शनिवार की शाम पेड़ से लटका हुआ युवक का शव मिला। शव की सूचना मिलते ही नया भोजपुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम जब बगीचे की तरफ ग्रामीण टहलने गए तो देखा कि पेड़ पर एक युवक का शव लटक रहा है। ग्रामीणों ने शव को देखा तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान अब-तक नही हो सकी है। यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस मृतक का फोटो सोशल मीडिया सहित आसपास के थाना में पहचान के लिए भेज दी है।नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शव को देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि मृतक ने आत्महत्या की है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो सकेगा। मृतक के पहचान को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है।