पुराना भोजपुर में ताला तोड़कर शिक्षक के घर से लाखों के गहनों की चोरी

बीआर दर्शन | बक्सर
डुमरांव अनुमंडल के पुराना भोजपुर में शिक्षक के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने 15 लाख रुपए से अधिक मूल्य के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि की बताई जा रही है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुल रुप से इटाढ़ी के रहने वाले शिक्षक कमलेश पाठक पुराना भोजपुर में रहते हैं। गुरुवार को मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जिला मुख्यालय परिवार के साथ गये थे। शुक्रवार को अपने परिजनों के साथ घर लौटे तो मुख्य गेट का ताला टूटा मिला। घर के अंदर जाने पर सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था और आलमारियों से गहने व कीमती सामान गायब थे। चोरी हुए गहनों में टिका, नथीया, झुमका, अंगूठी, मंगलसूत्र, कमरपेटी, चांदी के बर्तन, सिक्के, पायजेब समेत अन्य बहुमूल्य सामान शामिल हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया। इस दौरान सीआई श्रीनाथ कुमार और थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने मौके का मुआयना किया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है। चोरी की घटना के बाद भय का माहौल बना हुआ है। चोरी की घटना में आसपास के लोग भी शामिल हो सकते हैं ऐसी संभावना जताई जा रही है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से घटना के जल्द उद्भेदन की गुहार लगाई है।