पीएम किसान याेजना के नाम पर पुलिस अधिकारी से ठगी करने वाले दाे गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
पीएम किसान याेजना के नाम पर साइबर ठगी करने के दाे आराेपिताें काे साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आराेपिताें काे झारखंड से गिरफ्तार किया। पुलिस ने ठगी के करीब 4 लाख 90 हजार रुपए भी बरामद कर लिए। पूछताछ के बाद दाेनाें आराेपिताें काे पुलिस ने जेल भेज दिया।
साईबर डीएसपी सह थानाध्यक्ष अविनाश कश्यप ने बताया कि 26 जुलाई 2025 काे पुलिस लाइन में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर युसूफ अंसारी के वाॅट्सअप पर पीएम किसान याेजना के नाम लेने का एपीके फाइल आया। युसूफ ने फाइल काे ओपन करने के लिए लिंक पर क्लिक किया। लिंक पर क्लिक करते ही उनका सीम बंद हाे गया। उन्हाेंने सीम काे चालु कराने के लिए सीम कंपनी में गए ताे पता चला कि उनका आधार कार्ड भी ब्लाॅक हाे गया है। पुलिस सब इंस्पेक्टर ने जब आधाार कार्ड चालु कराया ताे उन्हें ज्ञात हुआ कि उनके खाता से करीब 5 लाख 48 हजार 887 रुपए गायब हाे गए है। पुलिस सब इंस्पेक्टर ने मामले काे लेकर साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज हाेने के बाद साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने वाॅट्सअप नंबर के आधार पर झारखंड के देवघर से मनाेज दास और सुभाष दास काे गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से ठगी के 4 लाख 90 हजार रुपए भी बरामद हाे गए। पुलिस ने पूछताछ के बाद दाेनाें आराेपिताें काे जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में साइबर थानाध्यक्ष के साथ पुलिस निरीक्षक रामरतन पंडित, शुभम राम, श्रीकांत, डीआईयू के चंदन कुमार और पुलिस बल के जवान थे।