स्पार्की का नकली जिंस पैंट और शर्ट बेच रहे दुकानदाराें पर एफआईआर

बीआर दर्शन | बक्सर
शहर में नकली जिंस पैंट और शर्ट बेच रहे दाे दुकानदाराें पर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दुकानाें से नकली जिंस पैंट और शर्ट भी बरामद किया गया है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम स्पार्की कंपनी के अधिकारियाें ने पुरानी कचहरी स्थित दाे दुकानाें में छापेमारी की। छापेमारी के दाैरान दुकानाें से स्पार्की का नकली जिंस पैंट और शर्ट बरामद किया गया। अधिकारियाें ने टाउन थाना पुलिस के सहयाेग से दुकानाें से करीब 38 पैंट अाैर 55 शर्ट बरामद किया। कपंनी के अधिकारी संजय कुमार ने दुकानदार सुनील और आशीष के दुकान से नकली कपड़े बरामद किये। उन्हाेंने दाेनाें दुकानाें से बरामद नकली जिंस पैंट और शर्ट काे जब्त करते हुए दुकानदाराें के खिलाफ टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। बता दें कि इससे पूर्व भी शहर में नकली स्पार्की के जिंस पैंट बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ टाउन थाना में एफआईआर दर्ज हाे चुकी है। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।