पिकअप में छुपाकर लाई जा रही लाखो रुपए की शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
बीआर दर्शन। बक्सर
शुक्रवार को टाउन थाना पुलिस और डीआईयू की टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर नई बाजार मठिया मोड़ के समीप शराब से भरी दो पिकअप वाहन पकड़ा। पिकअप से लाखो रुपए की शराब बरामद की गई। पुलिस ने दो चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शराब को जब्त कर गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों को जेल भेज दिया।
टाउन थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने नई बाजार मठिया मोड़ के समीप वाहन जांच लगाया। इस दौरान चौसा की तरफ से आ रही दो पिकअप को रोका गया और पूछताछ किया जा रहा था। उसी एक युवक भागने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और वाहन की अच्छे से तलाशी शुरू कर दी गई। जांच के दौरान वाहन में बने तहखाना खुलवाया गया जिसमें शराब भरा हुआ था। जिसमे 80 कार्टून में लगभग 650 लीटर शराब छुपा कर ले जा रहे थे। शराब डुमरांव में पहुंचाया जाना था। पुलिस ने तत्काल उत्तर प्रदेश के चितबड़ागांव के प्रदीप कुमार, शाहपुर के रिंकू यादव और खिरौली डुमरांव का कन्हैया पाठक को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब की कीमत 12 से 15 लाख आंकी जा रही है।
एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया की दो पिकअप के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है। उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर डुमराव में सप्लाई देने जा रहे थे। गिरफ्तार सभी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।