पिकअप के धक्के से दुकानदार की माैत, परिवार में मचा काेहराम
बीआर दर्शन | बक्सर
पिकअप के धक्के से पानी-पुड़ी बेचने वाले दुकानदार की माैत हाे गई। घटना की सूचना पर टाउन थाना पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम कराया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया। घटना के बाद मृतक के परिवार में काेहराम मच गया। परिजन मृतक का शव लेकर मध्य प्रदेश चले गए।
मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के इनरगढ़ थाना क्षेत्र के दभाैर गांव के तख्त सिंह उनका पुत्र अजय अहिरवार और साला मनीराम अहिरवार बक्सर के छाेटकी सारीमपुर में रहते थे। मनीराम यूपी के भराैली में पानी-पुड़ी की रेहड़ी लगाते थे। शनिवार की देर शाम यूपी से दुकान बंद कर ठेला लेकर छाेटकी सारीमपुर आ रहे थे। छाेटकी सारीमपुर के समीप एक पिकपक चालक ने दुकानदार काे टक्कर मार दी। गंभीर रुप से जख्मी पानी-पुड़ी दुकानदार काे इलाज के लिए गाेलम्बर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दाैरान दुकानदार की माैत हाे गई। घटना की सूचना टाउन थाना पुलिस काे दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच शव काे कब्जे में कर लिया। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम कराकर परिजनाें काे साैंप दिया गया। परिजनाें ने मामले काे लेकर पिकअप चालक के खिलाफ टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पाेस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर मध्य प्रदेश अपने गांव लाैट गए। घटना के बाद मृतक के परिवार में काेहराम मच गया। घटना काे लेकर टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की जांच कर पिकअप चालक काे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।