पांच वर्षों से जिले में पदस्थापित 40 सब इंस्पेक्टराें का हुआ तबादला

बीआर दर्शन | बक्सर
शाहाबाद मुख्यालय के निर्देश पर जिले में पांच साल से अधिक समय से तैनात 40 सब इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया गया है। इनमें राजपुर, सिमरी और धनसोईं थाना के थानेदार भी शामिल हैं। जिन सब इंस्पेक्टरों का तबादला हुआ है उनमें से 33 को रोहतास, 6 को कैमूर और 1 को भोजपुर भेजा गया है।
शाहाबाद रेंज के डीआईजी डॉ सत्यप्रकाश की तरफ से इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर के थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह, सिमरी के थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय, धनसोईं के थानाध्यक्ष संतोष कुमार के साथ ही सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह-02, ओमप्रकाश यादवेंदु, प्रमोद कुमार, सुशीला सिंह, रघुनाथ शर्मा, मो जुबैर खान, स्मृति कुमारी, सुनील कुमार सिंह, सियाराम रजक, अजय कुमार रजक, संजय विकास त्रिपाठी, हरेश कुमार, टुनटुन शुक्ला, अभय कुमार सिंह, अशोक कुमार, लालबाबू सिंह, विनोद कुमार सिंह, मुकेश कुमार, मनोरंजन प्रसाद राय, दीपक कुमार, विमल कुमार, राजेंद्र कुमार, राजकुमार सिंह, वीरेंद्र प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार पासवान, जमशेद आलम, गौतम हरिजन, सुबोध कुमार झा, अशोक कुमार यादव, वरूण कुमार यादव और दीवान जाबिर खां को रोहतास भेजा गया है। वहीं सब इंस्पेक्टर विद्यानंद उपाध्याय, नंदू कुमार, कुंदन कुमार, इंद्रदेव सिंह, भीम कुमार यादव और गौरीशंकर कुमार का स्थानांतरण कैमूर जिले में हुआ है। डीआईजी की तरफ से जारी सूची में रविकांत प्रसाद इकलौते सब इंस्पेक्टर हैं, जिनका तबादला भोजपुर जिले में हुआ है। ज्ञात हो कि ये सभी सब इंस्पेक्टर बक्सर में पांच साल से अधिक समय से तैनात थे।