परीक्षा ड्यूटी करने जा रही शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
बीआर दर्शन | बक्सर
राजपुर प्रखंड के कथराई मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका कंचन मणि की सड़क दुर्घटना में शनिवार को मौत हो गई। शिक्षिका की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया। वहीं शिक्षकों ने घटना को लेकर गहरा शोक जताया।
मिली जानकारी के मुताबिक वर्ग एक से आठ तक के छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा चल रही है। सरकार ने मूल विद्यालय से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर दूसरे विद्यालय में शिक्षकों की परीक्षा ड्यूटी पर लगाया है। परीक्षा में ड्यूटी के लिए शिक्षिका अपने परिजन के साथ बाइक पर सवार होकर मानिकपुर प्राथमिक विद्यालय में जा रही थी। जलहरा रसेन पथ पर अहियापुर गांव के समीप शिक्षिका की साड़ी बाइक में उलझ गई। शिक्षिका तेज रफ्तार बाइक से शिक्षिका गिर गई और गंभीर रूप से जख्मी हो गई। पड़ी। स्थानीय लोगों ने जख्मी शिक्षिका को तत्काल जलहरा निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। शिक्षिका को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के क्रम में मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना पर शिक्षकों ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह काफी दुखद घटना है। सरकार उनके परिजनों को उचित मुआवजा दे।