पत्रकार ने पंखे से लटक कर ली आत्महत्या, सदर विधायक ने जताया शाेक
बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के तेजतर्रार पत्रकार राेहित ओझा ने शुक्रवार की देर रात कमरे में पंखे से फंदा से लटक आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम कराया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। घटना के बाद परिजनाें का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया।
मिली जानकारी के मुताबिक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के महिला गांव के रहने वाले त्र्यंबकनाथ ओझा के पुत्र राेहित ओझा जिला मुख्यालय में रहकर पत्रकारिता करता था। करीब पांच वर्षाें में पत्रकारिता में काफी मुकाम हासिल कर लिया था। गुरुवार की देर रात अपने घर पहुंचा। रात में करीब दाे बजे के बाद किसी बात पर उसने पंखे से लटक आत्महत्या कर लिया। सुबह में काफी देर तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला ताे परिजनाें ने दरवाजा काे ताेड़ दिया। दरवाजा टुटने के बाद परिजनाें ने देखा कि राेहित पंखे से लटका हुआ है। घटना की सूचना पर टाउन थाना पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के बाद परिजनाें काे साैंप दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी माैके पर पहुंच परिजनाें काे सांत्वना दी। वहीं पत्रकाराें सहित शहर के समाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने शाेक जताया। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।