पति रहते हैं परदेस में, फंदे से लटक महिला ने की आत्महत्या

बीआर दर्शन | बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में 25 वर्षीय महिला पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र राजभर की पत्नी कंचन देवी देर रात अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ खाना खाकर हंसी-खुशी बात कर रही थी। इसके बाद अपने घर में तीन बच्चों के अलावा 16 वर्षीय छोटी बहन के साथ एक ही कमरे में सो रहे थे। देर रात सुनसान होने पर इसने दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की सुबह जब इसकी बहन की नींद खुली तो पंखे से लटकता देख चिल्लाने लगी। चिल्लाने की आवाज सुन बच्चे भी जग गए। परिवार के अन्य सदस्य भी आकर जब देखे तो इसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। एसएफएल की टीम भी पहुंचकर गहन जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब इस महिला का किसी व्यक्ति के साथ कोई विवाद नहीं था तो आखिर उसने आत्महत्या क्यों किया? परिजनों ने बताया कि इसका पति धर्मेंद्र राजभर चेन्नई में रहकर किसी निजी कंपनी में काम करता है। घटना के बाद वह भी अपने गांव के लिए रवाना हो गया है।