पंजाब से लाई जा रही 50 लाख के शराब के साथ एक गिरफ्तार
बीआर दर्शन | बक्सर
पंजाब से बिहार लाई जा रही 50 लाख की शराब के साथ एक व्यक्ति काे उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।
उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक ने बताया कि साेमवार की सुबह गाेलम्बर के समीप नये गंगा पुल के साथ शराब जांच किया जा रहा था। उसी दाैरान यूपी के तरफ से आ रही एक ट्रक काे बरामद किया गया। ट्रक पर पशु चारा के बीच छुपाकर शराब लाई जा रही थी। ट्रक में 700 कार्टुन में करीब 6246 लीटर शराब बरामद किया गया। बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी जा रही है। उन्हाेंने बताया कि यूपी से आ रही ट्रक काे स्कैनर से जांच के दाैरान शराब बरामद किया गया था। पुलिस ने ट्रक चालक अनिल शर्मा काे गिरफ्तार किया। चालक जम्मू काश्मीर का रहने वाला है। इससे पूर्व भी जिले में उत्पाद पुलिस जिला पुलिस ने करोड़ों रुपए की शराब बरामद कर चुकी हैं।