पंजाब से लाई जा रही भारी मात्रा में शराब जब्त, एक गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह सेतु पर शुक्रवार को उत्पाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। उत्पाद पुलिस ने तस्करी की शराब की बड़ी खेप पकड़कर तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। उत्पाद पुलिस ने कबाड़ फर्नीचर के आड़ मे ट्रक में लाईं जा रही 202 पेंटी शराब बरामद किया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि वीर कुँवर सिंह सेतु पर चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के दौरान पंजाब नंबर टाटा ट्रक को रोका गया। तलाशी लेने पर कबाड़ फर्नीचर के नीचे छुपा कर रखा गया 202 पेटी शराब बरामद की गई। ट्रक चालक सजिंदर सिंह, पिता गुंजार सिंह, निवासी डैरा वासी, जिला मोहाली, पंजाब को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक पर पुराने और जर्जर फर्नीचर लादा गया था। उसी फर्नीचर की आड़ में शराब की पेटियां छुपाकर बिहार लाने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन उत्पाद विभाग की सघन जांच में राज खुल गया। उन्होंने बताया कि चालक से पूछताछ के बाद शराब तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।