पंजाब नेशनल बैंक में विधि अधिकारी बने गोसाईपुर समीर कुमार चौबे, गांव में खुशी की लहर

बीआर दर्शन | बक्सर
पंजाब नेशनल बैंक में विधि अधिकारी के पद पर राजपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंपुर निवासी स्व. बिन्ध्याचल चौबे के पुत्र समीर कुमार चौबे का चयन हुआ है। चयनित होने की खबर के मिलते ही परिवार और गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। सुबह से ही घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। समीर को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
समीर फिलहाल दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय में पीएचडी कर रहे हैं। उनका चयन इसी वर्ष वहां हुआ था। इससे पहले उन्होंने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आयोजित जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) परीक्षा में सामान्य कोटे से सफलता प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।
समीर कुमार चौबे का मानना है कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई। उनके बड़े भाई, शिक्षक प्रमोद कुमार चौबे ने बताया कि समीर ने आठवीं तक की पढ़ाई गांव में ही की। इसके बाद हाई स्कूल और इंटर की शिक्षा बक्सर से प्राप्त की। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का रुख किया।बीएचयू से उन्होंने बीए, एलएलबी और एलएलएम की पढ़ाई पूरी की। समीर ने वर्ष 2022 में आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) में ऑल इंडिया स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
समीर की इस सफलता पर उनके परिवार के साथ-साथ गांव के लोग भी बेहद खुश हैं। पिता किसान थे, इसलिए उन्होंने सीमित संसाधनों में भी अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया। गांव के बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और युवा वर्ग के लिए प्रेरणा बताया। उनकी इस उपलब्धि पर जिले के शिक्षाविदों और स्थानीय लोगों ने बधाई दी है।