Uncategorized

पंचायत प्रतिनिधियों को नगर भवन में दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

पंचायत प्रतिनिधि आशा और एएनएम के कार्यो की करेंगे मॉनिटरिंग परिवार कल्याण कार्यक्रम को ग्रामीणों तक पहुंचाने में अहम भूमिका

पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते अधिकारी

बीआर दर्शन। बक्सर

परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को नगर भवन बक्सर में जिला स्वास्थ्य समिति बक्सर के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन उप विकास आयुक्त महेन्द्र पाल, सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र नाथ, डीपीएम मनीष कुमार और सामुदायिक उत्प्रेरक संतोष राय ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग पंचायत प्रतिनिधि करेंगे। सिविल सर्जन ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह था कि ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के अग्रिम पंक्ति के कर्मियों आशा और एएनएम के द्वारा संचालित कार्यक्रमों की ग्राम पंचायत के द्वारा मॉनिटरिंग किया जा सके तथा अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को उनके कार्य में आने वाली बाधाओं के प्रति सहयोग प्रदान किया जा सके। कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण देने का कार्य बिहार की एक अग्रणी संस्था सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के प्रशिक्षकों द्वारा किया गया। उप विकास आयुक्त ने सभी पंचायत प्रतिनिधि को बताया गया कि 5 मार्च से 25 मार्च तक जिले में परिवार कल्याण पखवाड़े का आयोजन किया जाना है। इस दौरान प्रत्येक पंचायत प्रतिनिधि से अपेक्षा रहेगी कि उनके पंचायत के प्रत्येक गांव से पुरुष नसबंदी हेतु इच्छुक एक लाभार्थी की पहचान कर उनका पुरुष नसबंदी कराया जाए। अधिकारियों ने कहा कि सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पांच मुखिया को डीएम द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button