पंखे लटक युवती की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

बीआर दर्शन | बक्सर
औद्याैगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव पंखे से फंदा लगाकर युवती ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद एफएसएल की टीम माैके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चुरामनपुर गांव के अशाेक पाल की पुत्री संगीता कुमारी 21 वर्ष शुक्रवार काे घर में थी। दाेपहर करीब चार बजे बरामदे में लगे पंखे से फंदा लगाकर उसने अपनी जान दे दी। परिजनाें ने जब देखा ताे इसकी सूचना पुलिस काे दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की एफएसएल टीम माैके पर पहुंच साक्ष्य एकत्र करने में जुट गई है। घटना के बाद परिजनाें का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया। औद्याैगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना के बाद शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के कारणाें की तलाश की जा रही है। परिजनाें के मुताबिक युवती की मानसिक रुप से परेशान रह रही थी।