पंखा से लटक वृद्ध ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच
बीआर दर्शन | बक्सर
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियाव गांव में एक 50 वर्षीय वृद्ध ने पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक अरियाव गांव स्थित माली टोला में 50 वर्षीय भरत माली सोमवार की रात्रि खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो रहे थे। मंगलवार की सुबह पंखा से लटकता हुआ उनका शव देखा गया। वृद्ध लुंगी को पंखा में फंसा कर पंखे से लटक गया था। घटना की सूचना के बाद पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। आत्महत्या का कारण क्या है इसकी जांच की जा रही है। घर में एक मुक बधिर पुत्र है जबकि एक पुत्र विदेश रहकर काम करता है। कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि घटना को लेकर अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला आवेदन मिलने पर करवाई की जाएगी।