नहर में पलटी ई-रिक्शा, आरपीएफ जवान की पत्नी की मौत
शहर के बाइपास रोड स्थित काली मंदिर के समीप हुई घटना इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में जवान की पत्नी की हुई मौत
बीआर दर्शन। बक्सर
शहर के बाइपास रोड में काली मंदिर के समीप नहर में ई-रिक्शा पटलने से आरपीएफ जवान की पत्नी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। टाउन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय आरपीएफ ने हवलदार के पद पर तैनात मनोज कुमार की पत्नी अमृता कुमारी और उनकी छोटी बच्ची आरोही के साथ मार्केट में खरीदारी करने जा रही थी।अमृता एक अन्य आरपीएफ जवान की पत्नी के साथ ई-रिक्शा से बाइपास रोड के तरफ से ज्योति चौक के तरफ जा रही थी। काली मंदिर के समीप ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। ई-रिक्शा नहर में करीब 20 फीट नीचे जा गिरी। स्थानीय लोगों के मदद से जख्मियों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पाल में भर्ती कराया गया। इलाज के क्रम में जख्मी अमृता की मौत हो गई। वहीं नकी बच्ची की स्थिति में सुधार बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद ऑटो चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ई-रिक्शा चालकों पर नहीं है प्रशासन का कंट्रोल
शहर में ई-रिक्शा की संख्या में काफी इजाफा हो गया है। ई-रिक्शा से जहां शहरवासियों को सुविधा मिल रही है वहीं ई-रिक्शा चालकों के प्रशिक्षित नहीं होने के कारण लोगों को हादसे का शिकार भी होना पड़ता है। कई रिक्शा-चालकों के पास वैध कागजात तक नहीं है। प्रशासन ई-रिक्शा पर जांच करने से भी कतरा रही है।