नया भोजपुर में पकड़ा गया गौ वंश से भरा ट्रक, एक गिरफ्तार
बीआर दर्शन। बक्सर
यूपी से बक्सर तस्करी कर लाए जा रहे गौवंश को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को गौवंश तस्करी कर लाए जाने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने एक कंटेनरनूमा ट्रक देखा। पुलिस ट्रक को रुकवाने का प्रयास किया तो चालक ट्रक लेकर भागने लगा। पुलिस टीम ने वाहन का पीछा करना शुरू किया। ट्रक ड्राइवर टोल टैक्स के ब्रेकर को तोड़ते हुए वाहन को नया भोजपुर लेकर पहुंच गया। नया भोजपुर के समीप ट्रक अनियंत्रित हो डीके कॉलेज मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।नया भोजपुर ओपी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक अपनी अभिरक्षा में लिया। जिसके बाद ट्रक को थाने पर लाकर उसकी तलाशी ली गई। ट्रक से कुल 30 मवेशी बरामद किए गए। जिसमें से 18 मृत अवस्था में थे। इस मामले में पुलिस ने कानपुर निवासी ट्रक ड्राइवर गैसुद्दीन पिता मैनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जीवित पशुओं को इलाज और चारा पानी का व्यवस्था स्थानीय लोगों के मदद से कर रही है। घटना की सूचना पशु क्रूरता निवारण टीम को दी गई है। पुलिस के मुताबिक पशुओं को नया भोजपुर पहुंचाया जाना था।