POLITICS

नगर परिषद उपचुनाव : बेबी देवी 9,877 वोट पाकर बनीं विजेता, सोनी देवी को 9,127 मत मिले

 

बीआर दर्शन | बक्सर

नगरपालिका उप निर्वाचन 2025 के तहत नगर परिषद बक्सर में उप मुख्य पार्षद पद के लिए हुए चुनाव में बेबी देवी ने कुल 9877 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सोनी देवी को 750 वोटों के अंतर से पराजित कर जीत हासिल की है। जीत की घोषणा होते ही बेबी देवी के समर्थकों ने जमकर खुशी मनाई।

प्राप्त अंतिम आंकड़ों के अनुसार कुल मत इस प्रकार रहे:

 

बेबी देवी – 9877

सोनी देवी – 9127

अंजली देवी – 4613

संजू देवी – 3952

कुलशुम खातून – 4006

मनीषा चौधरी – 1529

इस चुनाव में मुख्य मुकाबला बेबी देवी और सोनी देवी के बीच ही रहा। शुरूआती राउंड से ही बेबी देवी को बढ़त मिलती रही थी, हालांकि बीच के राउंड्स में सोनी देवी ने भी चुनौतीपूर्ण प्रदर्शन किया। लेकिन अंततः ईवीएम और ई-वोटिंग के कुल मिलाकर बेबी देवी को निर्णायक समर्थन मिला।

नगर परिषद के इस उपचुनाव में कुल छह प्रत्याशी मैदान में थीं, जिनके बीच मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। बेबी देवी की जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। मतगणना केंद्र के बाहर उनके समर्थकों ने जश्न भी मनाया। वहीं वार्ड 20 से हीना परवीन ने सपना 69 मतों से पराजित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button