धारदार हथियार से मार दूध व्यवसायी की हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बीआर दर्शन | बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में अपराधियों ने धारदार हथियार से मार कर एक दुध व्यवसायी की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस परिजनों से पूछताछ के आधार पर घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव के स्व बलराम यादव का पुत्र मनोज यादव 47 वर्ष दुध बेचने का कार्य करता था। मंगलवार की रात घर के बाहर दरवाजे पर सोया हुआ था। बुधवार की अहले सुबह खाट पर जख्मी अवस्था में देखा। परिजनों ने तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि रात में ही अपराधियों ने धारदार हथियार से सिर पर मार कर मृत हालत में छोड़ दिया होगा। घटना के बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ के आधार पर घटना के कारणों की तलाश की जा रही है।