दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, घटनास्थल पर मिला देसी कट्टा और कारतूस
बीआर दर्शन | बक्सर
सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की हुई। मारपीट में दोनों तरफ से कई लोग जख्मी हो गए। जख्मियों का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मौके से एक देसी कट्टा और कारतूस मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक डुमरी गांव में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि मारपीट में स्थानीय पंचायत के सरपंच धर्मपाल कुँवर के भाई बुरी तरह जख्मी हो गए है जबकि दूसरे पक्ष के सुधीर कुँवर को भी गंभीर चोटें आई है। सभी का इलाज कराया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मौके से एक कट्टा और कारतूस मिला। पुलिस ने हथियार को जब्त कर लिया। हथियार किसका है इसकी जांच पुलिस कर रही है। सिमरी थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट की घटना हुई है। मामले में किसी पक्ष के द्वारा अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।