दो करोड़ सत्तर हजार की हेरोइन बरामद, पति-पत्नी समेत पांच गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
डुमरांव थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से लगभग ढाई करोड़ के हेरोइन के साथ – साथ महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया।

सोमवार को एसपी कार्यालय में डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि 7 सितम्बर को गुप्त सूचना के आधार पर केसठ नहर के समीप चिमनी के पास से रानीबाग गांव के ललन यादव के पुत्र पिंटू यादव उर्फ विवेक यादव को करीब 20 लाख के 229 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 4 लाख 30 हजार नगदी, 100 रबर बैंड, एक मोबाइल बरामद किया गया। इसकी गिरफ्तारी के बाद डुमरांव पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डुमरांव दक्षिण टोला स्थित नाला पर गोलु राय एवं उसके पिता उमेश राय हेरोइन बेच रहा है। प्राप्त सूचना पर एसपी शुभम आर्य द्वारा एन०डी०पी०एस० के SOP के अनुसार एक SIT गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सूचना के सत्यापन हेतु दक्षिण टोला स्थित नाला पर छापामारी की गई तो पुलिस बल को देखकर लोग भागने लगे। सशस्त्र बल की मदद से दो व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उनकी विधिवत तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में दोनों के पास से कुल 73 पुड़िया हिरोईन जैसा मादक पदार्थ की पुड़िया बरामद हुई। जिसका कुल वजन 5.5 ग्राम ज्ञात हुआ साथ ही कुल नगद राशि के रूप में 8500/ रू0 भी बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में दोनों के द्वारा बताया गया कि हम दोनों पिता-पूत्र मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री करते हैं, और यह हिरोईन हम एकौनी के नारायण उपाध्याय के पास से लाकर बेचते हैं। प्राप्त सूचना पर गठित टीम द्वारा एकौनी के नारायण उपाध्याय के घर छापेमारी करने पहुंची तो अपनी कार की मदद से भागने का प्रयास किया गया। जिसे सशस्त्र बल की मदद से नाकाम किया गया तत्पश्चात नारायण उपाध्याय के घर की विधिवत तलाशी ली गई जहां उनके घर के एक कमरे की दीवान पलंग में से एक सफेद रंग की पॉलिथीन में रखा हुआ 2.256 किलोग्राम हिरोईन बरामद किया गया साथ में कुछ पॉलिथीन मिला जिसका कुल वजन 108 ग्राम ज्ञात किया गया तथा दो इलेक्ट्रिक तराजु एवं दो चाकू बरामद किया गया। पुनः कार की तलाशी लेने पर उसमें से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। पूछताछ के क्रम में नारायण उपाध्याय के द्वारा बताया गया कि हम दोनों पति-पत्नी मिलकर हेरोइन का व्यापार करते हैं। इस संबंध में डुमरांव थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्तों में डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण टोला के स्व. गया राय के पुत्र उमेश राय उर्फ़ पुतुल, उमेश राय के पुत्र राजेश कुमार राय उर्फ़ गोलू दोनों आपस में पिता पुत्र है इसके अलावा एकौनी गांव जितेंद्र उपाध्याय के पुत्र नारायण उपाध्याय एवं नारायण उपाध्याय की पत्नी कंचन देवी को गिरफ्तार किया गया। वही नारायण उपाध्याय का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है जो पूर्व में कई बार जेल भी जा चुके है। छापेमारी के दौरान 311.5 ग्राम हेरोइन (अनुमानित मूल्य-2.5 करोड़) है, कार, 8500 रुपया नकद, 2 चाकू, इलेक्ट्रिक तराजू एवं मोबाईल बरामद हुआ है। छापेमारी दल का नेतृत्व एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने किया जबकि टीम में पु०नि० सह थानाध्यक्ष डुमरांव थाना संजय कुमार सिन्हा, डुमरांव प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, संदीप कुमार पाण्डेय, पु०अ०नि० मतेन्द्र कुमार डुमरांव थाना, पु०अ०नि० प्रियंका कुमारी डुमरांव थाना, पु०अ०नि० अरूण कुमार सिंह डुमरांव थाना के साथ सशस्त्र बल डुमरॉव थाना शामिल रही।




