दुकान बंद कर घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली
बीआर दर्शन। बक्सर
चौसा दुर्गा मंदिर से घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी को बाइक सवार अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर गोली मार दी। गोली व्यवसायी के उंगली में लगी। जख्मी व्यवसायी को इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के सूचना मिलते हैं पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस जख्मी व्यवसायी से पूछताछ के आधार पर अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बक्सर के विजय प्रसाद वर्मा चौसा दुर्गा मंदिर के पास स्वर्ण आभूषण की दुकान चलते हैं। गुरुवार की शाम दुकान बंद पर बक्सर वापस बाइक से लौट रहे थे। मिश्रौलिया और हादीपुर के बीच दो बाइक पर सवार छह की संख्या में अपराधियों ने व्यवसायी को रोकने लगे। व्यवसायी ने अपराधियों का विरोध करते हुए हल्ला करना शुरू किया। व्यवसायी द्वारा हल्ला करने पर घबराए अपराधियों ने गोली चला दी। गोली व्यवसायी के उंगली में लगी। व्यवसायी द्वारा हल्ला-गुल्ला सुन आसपास के लोग लोग पहुंचने लगे। ग्रामीणों को आता देख अपराधी बक्सर के तरफ भाग निकले। व्यावसायी को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस कप्तान मनीष कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने व्यवसायी से पूछताछ के बाद अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही पहचान कर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।