दानापुर रेलखंड के वित्त प्रबंधक पहुंचे बक्सर, लिया जायजा
बीआर दर्शन | बक्सर
बक्सर छठ पूजा महापर्व को लेकर दानापुर रेलखंड के वरीय मंडल वित्त प्रबंधक उदय कुमार शुक्रवार को बक्सर पहुंचे। उनके द्वारा बक्सर रेलवे स्टेशन की विधि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
वित्त प्रबंधक ने रेसुब निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार एवं स्टाफ के साथ स्टेशन पर छठ पर्व को लेकर यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने एवं उनके खान-पान एवं स्टेशन पर ठहराव से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि छठ महापर्व के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह का कोई भी परेशानी नहीं होना चाहिए। बता दें कि छठ पर्व पर स्टेशन पर दुसरे प्रदेश से आने – जाने वालों की भीड़ रहती है। निरीक्षण के दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार , सीआईटी अजय कुमार , बुकिंग सुपरवाइजर अरुण कुमार चौबे, जीआरपी के राजेश कुमार व सीटीआई राम चंद्र सिंह मौजूद थे।