दस सूत्री मांगो को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन
बीआर दर्शन। बक्सर
दस सूत्री मांगों को लेकर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले महिला उप समिति ने शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। जिसमें जिला के सभी प्रखंडों से महिला एवं पुरुष कर्मचारी प्रदर्शन में भाग लिए।
प्रदर्शन के बाद सभा को संबोधित करते हुए जिला मंत्री आनंद सिंह ने कहा कि संविदा पर कार्यरत जीएनएम तथा एएनएम की सेवा नियमित की जाए। बिहार राज्य नर्सिंग काउंसिल के निबंधक का स्थाई चयन कराए बगैर नर्सिंग काउंसिल के चुनाव की प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए त्रुटिपूर्ण प्रकाशित मतदाता सूची को संशोधित करते हुए नर्सिंग कौशल में निबंधित बीएससी नर्सिंग का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए। संविदा एवं आउटसोर्सिंग पर कार्यरत महिला कर्मियों को दो दिन का प्राकृतिक अवकाश देने की व्यवस्थाकी जाए। जीएनएम, एएनएम, सिस्टर ट्यूटर के रिक्त पदों को अभिलंब स्थाई नियुक्ति के द्वारा भरा जाए। सभी को पूर्ण पेंशन तथा सीमांत लाभ एवं प्रोन्नति के लिए संविदा की अवधि की गणना किया जाए। संगठन के द्वारा सिविल सर्जन को दस सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। मौके पर संयुक्त मंत्री लाल बाबू राम और राज्य संघर्ष उपाध्यक्ष मनोज राय, शशि कुमार, विकास सिंह, अनिता देवी, ममता कुमारी, मालती कुमारी, सीमा कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रशांत कुमार श्रीवास्तव थे।