दलित ठेला लगाने वाले से मारपीट करने का आरोपी गिरफ्तार
जनवरी माह में सरकारी जमीन पर ठेला लगाने को लेकर हुई थी मारपीट पुलिस ने कोर्ट के समीप से आरोपी को किया गिरफ्तार
बीआर दर्शन | बक्सर
दलित काे घर में बंद कर मारपीट करने के आराेपित काे टाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आराेपित से पुलिस पूछताछ कर रही हैै। पूछताछ के बाद शनिवार काे आराेपित काे काेर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। पुलिस पूछताछ के आधार पर मामले के अन्य आराेपिताें के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी कर रही है।
टाउन थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छाेटकी सारीमपुर के अरुण कुमार बिहार सरकार के जमीन पर ठेला लगाकर अपने परिवार का जीविकाेपार्जन करता था। 13 जनवरी काे माेहल्ले के संताेष सिंह और उनके परिवार के सदस्याें के द्वारा ठेला का उलट दिया गया। अरुण ने उनसे पूछने गया ताे उसके साथ संताेष सिंह ने उसके साथ मारपीट करना शुरु कर दिया। संताेष सिंह और उनके परिवार के सदस्याें ने ठेला चालक काे घर में बंद कर मारपीट करने लगे थे। मारपीट की सूचना ठेला चालक के पत्नी काे मिली। ठेला चालक की पत्नी भागकर टाउन थाना पहुंच घटना की सूचना दिया। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच जख्मी काे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जख्मी के बयान पर संताेष सिंह और उनकी पत्नी और दाे बेटाें के खिलाफ टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस आराेपित के गिरफ्तारी काे लेकर लगातार दबिश बनाए हुए थी। पुलिस के दबिश काे लेकर आराेपित शुक्रवार काे काेर्ट में समर्पण करने वाला था। इसकी सूचना पुलिस काे मिल गई। पुलिस ने आराेपित काे काेर्ट पहुंचने के पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया। टाउन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि आराेपित के गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर मारपीट के अन्य आराेपिताें के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी की जा रही है। आराेपित काे आज काेर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। काेर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।