दरवाजे पर टाॅयलेट करने काे लेकर दाे पक्षाें में मारपीट, एफआईआर दर्ज

बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के चरित्रवन स्थित श्मशान घाट के समीप मंगलवार की रात दरवाजे पर पेशाब करने काे लेकर दाे पक्षाें के बीच मारपीट हाे गई। मारपीट में कई लाेग जख्मी हाे गए। जख्मियाें काे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना काे लेकर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई। एफआईआर दर्ज हाेने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आराेपिताें के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक महादलित परिवार के बीरेन्द्र कुमार श्मशान घाट के समीप स्थित अपने झाेपड़ीनुमा घर के दरवाजे पर बैठे थे। मंगलवार की रात करीब 9 बजे राजु पांडेय, गुड्डु पांडेय और धर्मेन्द्र पांडेय अपने दाेस्ताें के साथ जा रहे थे। उन लाेगाें ने बीरेन्द्र के दरवाजे के सामने पेशाब करना शुरु कर दिया। दरवाजे के सामने पेशाब करने से मना करने पर दाेनाें पक्षाें के बीच तुतु-मैंमैं हाेने लगी। मामला मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट में धनमन कुमार जख्मी हाे गए। मारपीट में सुरेन्द्र और राजू भी जख्मी हाे गए। मारपीट में जख्मी हुए सभी काे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। मामले काे लेकर पीड़ित परिवार ने टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई। टाउन थानाध्यक्ष मनाेज कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है। आराेपिताें के गिरफ्तारी काे लेकर प्रयास किया जा रहा है।