दारोगा हुए लाइन क्लोज, निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग
ट्रैफिक में तैनात दारोगा ने बीच सड़क पर युवक की कर दी थी पिटाई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
बीआर दर्शन। बक्सर
ट्रैफिक में तैनात दारोगा अंगद यादव को एसपी मनीष कुमार ने लाइन क्लोज कर दिया। दारोगा पर लगे मारपीट करने के आरोप की जांच का जिम्मा सदर एसडीपीओ धीरज कुमार को सौंपा गया है। घटना के बाद लोग सोशल मीडिया के सहारे निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि दीपावली के एक दिन पूर्व शनिवार को नावानगर के एक युवक बाइक से अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर बक्सर आया था। यमुना चौक पर काफी जाम लगा था। उसी दौरान मौके पर ट्रैफिक में तैनात दारोगा अंगद यादव पहुंच गए। जाम हटाने के दौरान युवक को कई थप्पड़ जड़ दिए जबकि युवक अपनी ग़लती पूछता रहा। घटना का वीडियो किसी ने बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने पर एसपी ने आरोपी दारोगा को लाइन क्लोज कर जांच बिठा दिया। एसपी ने कार्रवाई की जानकारी फेसबुक पर बक्सर पुलिस की पेज से दिया। बक्सर पुलिस की पेज पर लोगों ने निष्पक्ष जांच और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की मांग एसपी से कर रहे हैं।
विवाद से है पुराना नाता: लाइन क्लोज हुए दारोगा अंगद यादव का विवाद से पुराना नाता है। पूर्व में कई बार मारपीट करने का आरोप लग चुका है। हालांकि तमाम आरोप के बाद भी ट्रैफिक में जमें हुए थे। कई बार उनका तबादला अन्य थाना में भी हुआ लेकिन हमेशा ट्रैफिक में लौट कर आने में कामयाब भी हो जाते थे।