तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, चालक की मौत, दो घायल
बीआर दर्शन | बक्सर
यूपी-बिहार सीमा स्थित देवल पुल के समीप सोमवार काे देर रात एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर में बाइक चला रहे 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी जख्मी हो गए। जख्मियों में एक को हल्की चोट लगी, जिससे वह सुरक्षित घर लौट गया, जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजन और स्थानीय ग्रामीण उसे इलाज के लिए यूपी के दिलदार नगर स्थित निजी अस्पताल ले गए।
बताया जा रहा है कि राजपुर थाना क्षेत्र के देउरिया गांव निवासी त्रिभुवन सिंह का पुत्र विकास यादव अपने दोस्तों पंकज सिंह और एक अन्य के साथ सोमवार दोपहर यूपी के किसी रिश्तेदार के यहां गया था। देर शाम वापस लौटते समय देवल पुल के समीप बाइक मोड़ पर अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार के कारण एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विकास यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय राहगीरों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को तत्काल दिलदार नगर के निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां पंकज सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि दूसरे घायल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर परिजनों को सौंप दिया।