तीन दिन से गायब युवक का गला कटा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
बीआर दर्शन | बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा बहुआरा सड़क मार्ग पर पानी भरे करहा से तीन दिन से गायब 21 वर्षीय युवक का शव मिला। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मृतक युवक तियरा गांव निवासी राधेश्याम सिंह का पुत्र अंकित कुमार मौर्य है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक अंकित तीन दिन पूर्व अपने रिश्तेदार के साथ घर से गायब था। देर शाम तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने रिश्तेदार के घर फोन कर जानकारी प्राप्त किया तो वहां से लोगों ने जानकारी दिया कि अंकित साथ में नहीं है। जिसको लेकर परिजनों ने 24 अगस्त को युवक के गायब होने सूचना पुलिस को दी। पुलिस युवक के खोजबीन में लगी हुई थी कि सोमवार को गायब युवक का शव मिला। शव का गला रेता गया है। सोमवार कि अहले सुबह खेत घूमने गए ग्रामीणों ने शव को देखा था । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव देखने से प्रथम दृष्टया मालूम होता है कि युवक की हत्या गला रेत कर की गई है। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।