तीन करोड़ के लागत से इटाढ़ी बाजार में होगा नाला का निर्माण, हुआ भूमि पूजन
बीआर दर्शन | बक्सर
इटाढ़ी बाजार में सड़क के दोनों किनारे करीब तीन करोड़ की लागत से नाला निर्माण का कार्य होगा। इसे लेकर सोमवार को इटाढ़ी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद संजय पाठक ने भूमि पूजन किया। जल्द ही नाला निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
मुख्य पार्षद ने बताया कि नाला के अभाव में इटाढ़ी बाजार की सड़क पर जहां-तहां गंदे पानी का जमाव हो जाता है। इससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी परेशानी होती है। अक्सर दुर्घटना भी होती रहती है। इसी मसले को लेकर बीते जून माह की 26 तारीख को पाठक ने पटना पहुंच उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री विजय सिन्हा से मुलाकात की। उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा।जनहित में तत्काल इटाढ़ी बाजार में नाला निर्माण कराने की मांग की। उप मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लेते हुए पथ निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को निर्देश दिया। नाला निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। इसके लिए 2 करोड़ 81 लाख 46 हजार 500 रुपये का प्राक्क्लन तैयार किया गया। पिछले दिनों इसका टेंडर फाइनल हो गया। फिलहाल इस राशि से इटाढ़ी शिव मंदिर से लेकर बाजार की तरफ सड़क के दोनों ओर एक-एक किलोमीटर लंबाई में एक मीटर चौड़े और इतने ही गहरे नाला का निर्माण होगा। सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ने नाला निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया। इस मौके पर वार्ड पार्षद और विभागीय इंजीनियर मौजूद रहे।