सड़क दुघर्टना में महिला समेत युवक की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी
कोरान सराय और तिलक राय हाता ओपी क्षेत्र में हुई घटना यज्ञ देखकर लौट रहे थे बाइक पर सवार तीन युवक, एक की मौत
बीआर दर्शन। बक्सर
जिले के कोरान सराय थाना क्षेत्र और तिलक राय हाता ओपी क्षेत्र में अलग-अलग हुए सड़क दुघर्टना में एक महिला और एक युवक की मौत हो गई। वहीं घटना में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए। दोनों जख्मियों का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक कोरानसराय थाना क्षेत्र के लहना गांव निवासी आदित्य कुमार दुबे (17) पिता सुरेन्द्र दूबे, मनीष कुमार दुबे (17) पिता शिवजी दूबे, चदन कुमार दुबे (17) पिता सुनील दूबे इटाढ़ी क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में चल रहे यज्ञ देख कर बुधवार की रात बाइक से लौट रहे थे। हरनीचट्टी के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर ही आदित्य की मौत हो गई। कोरान सराय थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। वहीं तिलक राय हाता ओपी क्षेत्र के केशोपुर मानिकपुर मोड़ के समीप ट्रैक्टर के चपेट में आने से महिला की मौत हो गई।
माहिला के परिजनों ने बताया कि कौशल्या देवी बुधवार की शाम बधार से अपने घर जा रही थी। केशोपुर मानिकपुर मोड़ के समीप अचानक ट्रैक्टर के चपेट में आकर गंभीर रुप से जख्मी हो गई। घटना की सुचना मिलते ही परिजन महिला को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया। तिलक राय हाता ओपी पुलिस ने बताया कि चालक की पहचान कर गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है।