ठोरा नदी में डूबने से अधेड़ की माैत, परिवार में मचा काेहराम
बीआर दर्शन | बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहंसी गांव में ठाेरा नदी में डूबने से एक युवक की माैत हाे गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम कराया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। घटना के बाद परिवार में काेहराम मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक करहंसी गांव के स्व. अमावस राम के पुत्र राजु कुमार राम गुरुवार की दाेपहर घर से पुराने और फटे कपड़ाें काे फेंकने के लिए ठाेरा नदी में गया था। कपड़ा फेंकने के दाैरान युवक का पैर फिसल गया और नदी में गिर गया। बाढ़ के कारण ठाेरा नदी में पानी बढ़ा हुआ है। युवक के नदी में गिरने के बाद स्थानीय लाेगाें ने खाेजबीन करना शुरु कर दिया। काफी देर के बाद युवक काे पानी से निकाला गया। युवक काे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दाैरान युवक की माैत हाे गई। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। घटना के बाद परिजनाें का राे-राे कर बुरा हाल हाे गया। स्थानीय लाेगाें ने मृतक के परिजनाें के लिए आर्थिक मुआवजे की मांग किया है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया है। मामले में परिजनाें के द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।