डुमरांव रेलवे लाइन के किनारे मिला युवक का शव, सीमा विवाद में उलझी पुलिस
डुमरांव पश्चिमी गुमटी से आगे चाट में पड़ा था शव जीआरपी और डुमरांव पुलिस के बीच सीमा क्षेत्र को लेकर चला मंथन
बीआर दर्शन। बक्सर
दानापुर रेल मंडल के डुमरांव स्टेशन के पश्चिमी गेट से थोड़ा आगे खिरौली नहर के समीप रेलवे लाइन किनारे चाट में एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला। शव की सूचना जीआरपी और डुमरांव पुलिस को दी गई। जीआरपी और डुमरांव पुलिस एक दूसरे के क्षेत्र में घटनास्थल बताने का काफी प्रयास किए। हालांकि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर डुमरांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डुमरांव पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
शुक्रवार को सुबह लगभग 7:30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने पश्चिमी गेटमैन को यह सूचना दिया कि रेलवे चाट में खेत के किनारे 25-30 वर्षीय एक युवक का शव पड़ा हुआ है । सूचना मिलते ही गेटमैन ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी पोस्ट प्रभारी सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल और शव की स्थिति से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया। जीआरपी के मुताबिक युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की नीयत से रेलवे लाइन के समीप फेंका गया है। घटना की सूचना पर डुमरांव पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। जीआरपी और डुमरांव पुलिस अपने -अपने तर्कों से घटना एक दूसरे के क्षेत्र की बता रहे थे। हालांकि बाद में प्रभारी एसडीपीओ विमल दास के निर्देश पर डुमरांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डुमरांव पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।