डुमरांव में युवक को धारदार हथियार से मार किया जख्मी, वाराणसी रेफर
डुमरांव में विवाद को लेकर युवक को गड़ासे से मारा मौके पर पहुंची पुलिस एक को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
बीआर दर्शन। बक्सर
डुमरांव थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर में पूर्व के एक विवाद में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक युवक के गले पर धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी युवक को अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव से बक्सर रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक डुमरांव के वार्ड 26 के अब्दुल हुसैन के पुत्र महताब हुसैन से कलामुद्दिन के परिवार के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार की देर शाम दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद में महताब हुसैन को धारदार हथियार से गला पर वार कर जख्मी कर दिया। घटना के बाद महताब हुसैन को परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया। सदर अस्पताल के कर्मियों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक का गला काफी कटा था। बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। ज़ख्मी के परिजनों के मुताबिक आरोपितों ने अचानक से धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया गया। डुमरांव थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों के द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।