डुमरांव में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, आत्महत्या की आशंका
बीआर दर्शन। बक्सर
डुमरांव थाना क्षेत्र के खलवा इनार के पास एक पेड़ की टहनी से अधेड़ का शव लटका हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक की पहचान कोपवां गांव निवासी 55 वर्षीय रामप्रवेश राम के रूप में हुई ।
मिली जानकारी के मुताबिक अंधेरे में रामप्रवेश घर से निकलकर खलवा इनार के पास पहुंचकर एक पेड़ से लूंगी का फंदा लगाकर लटक गया।बुधवार की सुबह रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पेड़ से लटकते हुए देख इसकी सूचना डुमरांव थाना को दी। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने आत्महत्या से इंकार कर दिया। ग्रामीणों में चर्चा है कि घरेलू कलह से तंग होकर रामप्रवेश राम अपने ही लूंगी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही हैं। डुमरांव थानाध्यक्ष अनीशा राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।