डुमरांव में गलत तरीके से रेल टिकट की खरीद बिक्री करने वाला गिरफ्तार
बीआर दर्शन | बक्सर
छठ पर्व के समापन हाेते ही काम पर लाैटने वाली की भीड़ स्टेशन पर बढ़ने लगी है। दूसरे प्रदेशाें में काम करने वाले ट्रेनाें में टिकट के लिए परेशान हाे रहे हैं। यात्रियाें के परेशानियाें का फायदा टिकट दलाल उठा रहें है। साेमवार काे गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ ने डुमरांव स्टेशन के बुकिंग काउंटर से एक व्यक्ति काे दाे टिकट के साथ पकड़ा। पूछताछ के बाद आरपीएफ ने उसे जेल भेज दिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा के निर्देश पर यात्रियाें के सुरक्षा काे लेकर निगरानी किया जा रहा है। छठ पर्व के समापन के बाद लाैटने वाले यात्रियाें काे टिकट मिलने में परेशानी न हाे इसे लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी दाैरान डुमरांव बुकिंग काउंटर से साेमवार काे एक युवक काे दाे टिकट के साथ पकड़ा गया। युवक दूसरे के नाम पर टिकट की खरीद किया था। आरपीएफ ने गिरफ्तार कर युवक से पूछताछ किया ताे रेल टिकट के खरीद-बिक्री का मामला सामने आया। पकड़ा गया युवक डुमरांव थाना क्षेत्र के रजडीहा गांव के धुरान यादव है। आरपीएफ सूत्राें का कहना है कि गिरफ्तार युवक साइबर कैफे की आड़ में गलत तरीकाें से रेल टिकटाें की खरीद-बिक्री का कार्य करता था।