डुमरांव पुलिस को मिली सफलता, 20 लाख का शराब बरामद
बीआर दर्शन। बक्सर
नया भोजपुर ओपी पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने ट्रक में छुपा कर लाए जा रहे शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है। बरामद शराब की कीमत 20 लाख रुपए आंकी जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर एनएच-922 पर मिताली पेट्रोल पंप के पास से उतराखंड नंबर एक छह चक्का ट्रक को पुलिस ने रोका। जांच करने पर ट्रक से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद। पुलिस के मुताबिक 200 पेटी विभिन्न कम्पनियों के अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।जिसका कुल मात्रा 29 सौ लीटर बताया जा रहा है। वही जब्त शराब की कीमत 20 लाख रुपये तक आंकी जा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। चालक मधुबनी जिला के दुलीपट्टी का अमरजीत विराजी है। डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बाताया की गुप्त सुचान के आधार पर टीम गठित कर छापेमारी किया गया। जिसमे नया भोजपुर प्रभारी मनीष कुमार के साथ सिपाही शामिल थे । शराब की खेप पंजाब से लखनऊ के रास्ते बक्सर-पटना एनएच 922 होते हुए मुज्फरपुर तक ले जाना था। चालक से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।