डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में मेडिकल बोर्ड के गठन के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन

बीआर दर्शन | बक्सर
दिव्यांग जनों के समस्याओं को लेकर रोगी कल्याण समिति के सदस्य अजय राय ने दिव्यांगता जांच शिविर डुमरांव में लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा। डीएम से पहल के बाद डुमरांव अनुमंडल में दिव्यांग जनों को अब अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद जगी है। लंबे समय से क्षेत्र के दिव्यांगों को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 25 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय बक्सर जाना पड़ता था, जिससे उन्हें भारी परेशानी होती थी।
इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए रोगी कल्याण समिति के सदस्य अजय राय ने जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह को एक पत्र सौंपा। पत्र में अजय राय ने बताया कि डुमरांव एक महत्वपूर्ण अनुमंडल है, जिसमें सात प्रखंड शामिल हैं, जबकि बक्सर में केवल चार प्रखंड आते हैं। इसके बावजूद मेडिकल बोर्ड की सुविधा केवल बक्सर में उपलब्ध है।
अजय ने बताया क़ि इससे डुमरांव क्षेत्र के दिव्यांगों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने में समय, धन और शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ता है। प्रशासनिक संवेदनशीलता दिखाते हुए डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने इस विषय पर सकारात्मक रुख अपनाया और डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल बोर्ड के गठन के लिए आश्वासन दिया। यदि यह पहल धरातल पर उतरती है तो न सिर्फ डुमरांव के दिव्यांगों को राहत मिलेगी, बल्कि प्रमाण पत्र प्रक्रिया भी सुगम होगी।इस मांग को सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हुए स्थानीय लोगों ने भी समर्थन दिया है। उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन जल्द ही ठोस कदम उठाकर मेडिकल बोर्ड का नियमित गठन करेगा, जिससे डुमरांव अनुमंडल के हजारों दिव्यांगों को घर के पास ही आवश्यक सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।