डीएम ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, हड़कंप
बीआर दर्शन | बक्सर
डीएम अंशुल अग्रवाल ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। डीएम ने ओपीडी, पैथोलॉजी, दवा वितरण काउंटर, कैटिन काउंटर एवं विशेष नवजात देखभाल इकाई (SNCU) का औचक निरीक्षण किया गया। डीएम के पहुंचने की जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए।
विशेष नवजात देखभाल इकाई (SNCU) के निरीक्षण के क्रम में चिकित्सक डॉ0 दीनानाथ सिंह अनुपस्थित पाये गये। उक्त चिकित्सक के अनुपस्थिति के संबंध में पृच्छा करने पर कोई स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हुआ। सिविल सर्जन बक्सर को निर्देश दिया गया कि संबंधित चिकित्सक से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए अपने मंतव्य के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराए। ओपीडी में रोस्टर वाइज ससमय चिकित्सकों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
कैंटिन के निरीक्षण में साफ-सफाई का अभाव पाया गया। प्रबंधक को पर्याप्त साफ-सफाई कराने एवं अस्पताल में ईलाजरत मरीजों तथा उनके परिजनों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन/अल्पाहार उपलब्ध कराने के प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया।