OTHERS

डीएम के औचक निरीक्षण में अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक मिले गायब, कटा एक दिन का वेतन 

 

बीआर दर्शन | बक्सर

डीएम अंशुल अग्रवाल के कड़े तेवर शनिवार को देखने को मिला। डीएम के औचक निरीक्षण में केसठ प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी गायब मिले। हालांकि कार्यालय परिचारी उपस्थित मिले। डीएम ने अनुपस्थित सभी अधिकारी और कर्मचारी का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है।

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह 10:10 बजे डीएम ने केसठ प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मो० सोहरात कार्यालय, परिचारी उपस्थित पाये गये एवं अन्य सभी पदाधिकारी और कर्मी अपने कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये। केसठ प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बाद डीएम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केसठ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अनुपस्थित 06 कर्मियों से स्पष्टीकरण करने एवं एक दिन के वेतन कटौती करने का निर्देश दिए। डीएम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी केसठ को अस्पताल परिसर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था कराने, अस्पताल प्रबंधन के संकेतकों में बेहतर प्रदर्शन कर NQAS सर्टिफिकेशन, LaQshya तथा कायाकल्प प्राप्त करने हेतु कार्य योजना बनाने, संस्थागत प्रसव में प्रगति प्राप्त करने का निर्देश दिए। इसके साथ ही अनुसूचित जाति मध्य विद्यालय और उर्दू मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया। विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम मिलने पर असंतोष जताते हुए प्रधानाध्यापक और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम के लगातार औचक निरीक्षण से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button