CRIME
ट्रेन में चोरी के चार मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार
बीआर दर्शन | बक्सर
दानापुर रेलखंड के रघुनाथपुर स्टेशन पर आरपीएफ ने चोरी के चार मोबाइल के साथ एक चोर को पकड़ लिया। आरपीएफ ने चोर से पूछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपी ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा के निर्देश पर आरक्षी सर्वेश यादव और अशोक कुमार रघुनाथपुर में गश्त कर रहे थे। बॉम्बे जनता एक्सप्रेस में एक युवक को संदिग्ध अवस्था में देखा गया।युवक को पकड़कर जब तलाशी ली गई तो उसके पास से चोरी के चार मोबाइल बरामद किया गया। पकड़ा गया मोबाइल चोर नया भोजपुर का रहने वाला मिश्री डोम है। युवक पूर्व में भी ट्रेन में चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।