ट्रेन के शाैचलय में छुपाकर लाई जा रही बीयर बरामद, दो गिरफ्तार
बीआर दर्शन | बक्सर
दानापुर रेलखंड के स्थानीय स्टेशन पर आरपीएफ ने वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ प्रकाश कुमार पांडा के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ ने काफी मात्रा में बीयर बरामद की है। आरपीएफ ने दाे युवकाें काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब तस्कराें से पूछताछ के बाद जीआरपी ने जेल भेज दिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल व दिनेश चौधरी और जीआरपी के सिपाही प्रिंस कुमार सिंह के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर आई गाड़ी संख्या 12336 के कोच संख्या काेच संख्य 8 में तलाशी शुरु की। इस दाैरान उक्त काेच का एक शाैचालय का गेट अंदर से बंद पाया। खोलने के लिए कहने पर अंदर से गेट नही खोला जा रहा था। काफी मशक्कत के बाद गेट को खोलवाया गया। शाैचालय के अंदर से 3 बैग बीयर के साथ दाे शराब तस्करों को पकड़ा गया। पकड़े गए शराब तस्कर आरा बरडीहा के राेहित कुमार और जमीरा के रितू कुमार है। पकड़ा गया बीयर 259 लीटर जिसकी कुल कीमत 67340 रुपए आंकी गई। आरपीएफ ने बीयर काे जब्त कर शराब तस्कराें काे कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी काे साैंप दिया। जीआरपी ने पूछताछ के बाद दाेनाें शराब तस्कराें काे जेल भेज दिया।